Back to homepage

Latest News

सीएम योगी आदित्यनाथ का वरिष्ठ अफसरों को कानपुर व लखनऊ में स्थलीय समीक्षा का निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ का वरिष्ठ अफसरों को कानपुर व लखनऊ में स्थलीय समीक्षा का निर्देश956

👤04-09-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोररोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर नियंत्रण के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों के साथ शासन के शीर्ष अफसरों को भी मोर्चे पर लगा दिया है। लखनऊ व कानपुर के साथ गोरखपुर में लगातार बढ़ते मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को स्थलीय समीक्षा पर लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने आज यहां लोक भवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के समुचित उपचार एवं जीवन रक्षा के लिए शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है। इसमें प्रभावी सॢवलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने इस कार्य को तत्परतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी के साथ प्रयागराज व गोरखपुर में लगातार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे को शनिवार को कानपुर में स्थलीय समीक्षा करें। पांच को कानपुर नगर जाकर मौके पर समीक्षा करें। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद तथा अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज सिंह लखनऊ की समीक्षा करें। लखनऊ में इनके साथ केजीएमयू के कुलपति तथा एसजीपीजीआइ के निदेशक भी रहें। इसके बाद छह सितंबर को डॉ. रजनीश दुबे को प्रयागराज की स्थलीय समीक्षा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर तथा लखनऊ में प्रत्येक दशा में संक्रमण का प्रसार नियंत्रित किया जाए। इसके लिए समीक्षा करके कमियां चिन्हित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा मेडिकल टेस्टिंग के कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएं। उन्होंने आइसीयू बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कारागारों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित  करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। कोविड-19 के दृष्टिगत सचिवालय में प्रवेश के लिए अनावश्यक पास निर्गत न किए जाएं। उन्होंने पान, गुटका पर लागू प्रतिबन्ध का सचिवालय परिसर में कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्वरित निर्णय लेकर कार्यों का निस्तारण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पत्रावली किसी भी दशा में सात दिन से अधिक लम्बित न रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-09-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोररोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर नियंत्रण के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों के साथ शासन के शीर्ष अफसरों को भी मोर्चे पर लगा...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश से उठी गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से बाहर करने की मांग

उत्तर प्रदेश से उठी गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से बाहर करने की मांग523

👤28-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बाहर करने की मांग उठी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान ने गुलाम नबी आजाद को मौकापरस्त बताते हुए उनको तत्काल ही कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से कांग्रेस से जुड़े नसीब पठान ने वीडियो संदेश जारी कर गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि वह 1977 से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं तो 1972 में एनएसयूआइ का संस्थापक सदस्य था। मैंने कभी की पार्टी आलाकमान को आंख दिखाने का प्रयास नहीं किया। कांग्रेस एक बेहद ही अनुशासित पार्टी है, इसमें तो जरा सा भी अनुशासनहीनता नहीं होना चाहिए। नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी ने जरूरत से अधिक तरजीह दी है। इनको हर जगह पर मनोनीत और निर्विरोध निर्वाचित कराया गया। यह जमीन से जुड़कर संघर्ष करने वालों में नहीं हैं। इनको तो विधानसभा चुनाव में भी पहली बार सिर्फ 320 वोट मिले थे। ऐसे लोग किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने की जगह सिर्फ अपना पद पाने को बेकरार रहते हैं। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में नेता रहे नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी से निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामला खत्म कर दिया था तो फिर आजाद ने मीडिया को इंटरव्यू क्यों दिया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि गुलाम को आजाद कर देना चाहिए। मैं अपनी परिधि से बाहर आकर एक बात कहना चाहता हूं और हाईकमान से अनुरोध करता हूं। ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो कि पार्टी में तो बात नहीं करते हैं, लेकिन पार्टी के बाहर जाकर पार्टी की बात करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया और अपने रुख पर कायम हैं। सोनिया गांधी को लिखे गए असहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के कारण पार्टी में अलग-थलग होने के चार दिन बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व को एक और संदेश दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जो अधिकारी या राज्य इकाई के अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष हमारे प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं उन्हेंं मालूम है कि चुनाव होने पर वे कहीं नहीं होंगे। राज्यसभा सदस्य आजाद ने कहा कि जो कोई भी वास्तव में कांग्रेस का हित चाहता है, वह पत्र का स्वागत करेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बाहर करने की मांग उठी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान...

Read Full Article
कोरोना संक्रमित कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ, SGPGI में भर्ती

कोरोना संक्रमित कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ, SGPGI में भर्ती79

👤09-08-2020-लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार को संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। पत्नी नम्रता पाठक के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद कानून मंत्री भी संक्रमित हैं। ब्रजेश पाठक अभी तक होम आइसोलेशन में थे। कानून-न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक को रविवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर सरकार के चार मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष पहले से ही भर्ती हैं। मंत्री ब्रजेश पाठक की बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। आज सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। वहां पर उनको आइसीयू में रखा गया है। उन्हेंं पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कैबिनेट मंत्री के इलाज में लगी हुई है। जहां पर हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर लखनऊ के साथ ही हरदोई तथा उन्नाव में ब्रजेश पाठक के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना तथा दुआएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। नौवें मंत्री ब्रजेश पाठक हैं। इनसे पहले जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको भी संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती हैं।  इनसे पहले आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी परिवार सहित संक्रमित हो गए थे। उनको सहारनपुर में भर्ती कराया गया है जबकि मंत्री रघुराज सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा बीते रविवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था। वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-08-2020-लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार को संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। पत्नी नम्रता पाठक...

Read Full Article
भूमि पूजन से उल्लसित स्वर्णिम रात के बाद सुनहरे सपनों का नया सवेरा

भूमि पूजन से उल्लसित स्वर्णिम रात के बाद सुनहरे सपनों का नया सवेरा205

👤06-08-2020-अयोध्या। रामनगरी में जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन से उल्लसित स्वर्णिम रात के बाद गुरुवार को हां सुनहरे सपनों का नया सवेरा हो चुका है। पौ फटने के साथ नगरी में हलचल शुरू हुई तो यहां के लोगों की आंखों में सूरज की रश्मियों की तरह अयोध्या के उज्ज्वल भविष्य के उम्मीद की किरणें टिमटिमाती दिखीं। आम जनमानस ही नहीं, यहां के गण्यमान्य लोगों के लिए यह स्वर्णिम सपनों का नया विहान है।रामनगरी में रिकाबगंज स्थित आवास पर नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता कार्यकर्ताओं के बीच इस नई सुबह के अहसास से उल्लासित मिलते हैं। पूछते ही कह पड़ते हैं, बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि पर सिर्फ मंदिर का भूमिपूजन नहीं हुआ, बल्कि इससे अयोध्या की तस्वीर बदलने की शुरुआत भी हुई है। अब तक किसी भी सरकार में अयोध्या के विकास के लिए इतनी वृहत्तर योजनाएं नहीं बनाई गईं। वह 84 कोसी परिक्रमा पथ के निर्माण सहित तमाम योजनाएं गिनाने लगते हैं।
🕔tanveer ahmad

06-08-2020-अयोध्या। रामनगरी में जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन से उल्लसित स्वर्णिम रात के बाद गुरुवार को हां सुनहरे सपनों का नया सवेरा हो चुका है। पौ फटने के साथ नगरी में...

Read Full Article
 सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक से इनकार, सोमवार को फिर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक से इनकार, सोमवार को फिर सुनवाई671

👤23-07-2020-नई दिल्ली । राजस्थान में जारी सियासी संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि पहले हाईकोर्ट का फैसला आ जाए, उसके बाद सोमवार को फिर इस मामले की सुनवाई होगी। राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट के फैसले को रद किया जाए, किसी निर्णय से पहले विधानसभा अध्यक्ष के मामले में दखल नहीं दिया जा सकता है। कोर्ट ने सचिन पायलट और 18 विधायकों की ओर से हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह बात कही। मामले में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कोर्ट ने पूछा कि विधायकों को किस आधार पर अयोग्यता नोटिस जारी की गई ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुए, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। वे हरियाणा के एक  होटल में रुके हुए हैं। उनसे संपर्क नहीं हो रहा है और वे अपनी पार्टी के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जस्टिस अरुण मिश्रा ने सिब्बल से पूछा, \'क्या लोगों द्वारा चुने गए व्यक्ति अपनी असहमति व्यक्त नहीं कर सकते?\' असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में क्या किसी को इस तरह से रोका जा सकता है?\' इससे पहले सिब्बल ने कहा कि कोर्ट निर्णय का समय बढ़ाने के लिए स्पीकर को निर्देश नहीं दे सकता। यह न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। सिब्बल ने कहा कि स्पीकर के फैसले से पहले अदालत द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता, जब-तक कि कोई निलंबित या अयोग्य घोषित न हो। इस स्तर पर सुरक्षात्मक आदेश (Protective Order) जारी नहीं हो सकता। जब राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोटिस पर जवाब देने के लिए समय बढ़ाया और कहा कि कोई निर्देश पारित नहीं किया जाएगा, तो यह एक सुरक्षात्मक आदेश था। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट समते 19 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही पर रोक लगाने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है, ताकि बगैर उनका पक्ष सुने कोर्ट मामले में कोई आदेश न जारी कर दे। मामले में आज तीन जज की पीठ सुनवाई कर रही है। \r\nयाचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग\r\nयाचिका में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के \'किहोतो होलां\' केस का उदाहरण दे हाई कोर्ट द्वारा स्पीकर को कार्यवाही से रोकने का आदेश को गलत बताया गया है। \'किहोतो होलां\' केस में दी गई व्यवस्था के मुताबकि कोर्ट स्पीकर के निर्णय लेने या कार्यवाही में दखल नहीं दे सकता। स्पीकर ने याचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nनोटिस कार्यवाही का हिस्सा, इसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती\r\nयाचिका में संविधान के अनुच्छेद 212 का हवाला दे कहा गया है कि सदस्यों को जारी किया गया नोटिस कार्यवाही का हिस्सा है और इसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती। इसमें यह भी कहा गया कि नोटिस में विधायकों से जवाब मांगी गई है और ये सदस्यों की अयोग्यता के मामले में अंतिम निर्णय नहीं है। यह इस प्रक्रिया की शुरुआत है।
🕔 एजेंसी

23-07-2020-नई दिल्ली । राजस्थान में जारी सियासी संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि पहले हाईकोर्ट...

Read Full Article
रेखा के बंगले में गार्ड समेत 3 कोविड-19 पॉजिटिव, हाथ पर मुहर के साथ क्वारंटाइन

रेखा के बंगले में गार्ड समेत 3 कोविड-19 पॉजिटिव, हाथ पर मुहर के साथ क्वारंटाइन456

👤14-07-2020-नई दिल्ली । बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अब क्वारंटाइन में हैं। रेखा को उनके बंगले में 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद क्वारंटाइन किया गया है। दरअसल, रेखा के बंगले में एक सिक्योरिटी गार्ड और दो डोमेस्टिक हेल्प का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन लोगों के पॉजिटिव आने के साथ ही बंगला सील किया हुआ है और रेखा को क्वारंटाइन किया है। रेखा के हाथ पर मुहर भी लगी है और उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। खबर के अनुसार, इससे पहले सिक्योरिटी गार्ड के पॉजिटिव आने पर 11 जुलाई को एक्ट्रेस का बंगला सील कर दिया गया था। एक्ट्रेस का बंगला मुंबई के बांद्रा में है। वहीं, पहले खबर आई थी कि रेखा ने बीएमसी से अपनी टेस्ट करवाने के लिए मना कर दिया था। एक्ट्रेस नहीं चाहतीं कि बीएमसी की तरफ से उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा है कि वो ख़ुद अपने टेस्ट करवाएंगी और रिपोर्ट बीएमसी को सौंपेंगी। वहीं, दूसरी तरफ बीएमसी ने रेखा के घर के बाहर कंटोनमेंट एरिया का बोर्ड लगा दिया है और बंगले का एक हिस्सा लिया किया है, जिसमें स्टाफ मेंबर्स रहते हैं। साथ ही बीएमसी ने पूरे इलाके को सेनेटाइज भी किया है। रेखा या उनकी टीम की ओर से कोरोना वायरस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रेखा के स्टाफ से पहले बॉनी कपूर, करण जौहर के स्टाफ मेंबर भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। बता दें कि सिनेमा जगत में भी अब कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों से सिनेमा जगत के कई लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा टीवी जगत के कई कलाकार भी संक्रमित हैं, इस वजह से कसौटी जिंदगी-2 की शूटिंग भी रोक दी गई है।
🕔 एजेंसी

14-07-2020-नई दिल्ली । बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अब क्वारंटाइन में हैं। रेखा को उनके बंगले में 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद क्वारंटाइन किया गया है। दरअसल, रेखा के बंगले में...

Read Full Article
जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्‍त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं, बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें

जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्‍त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं, बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें302

👤14-07-2020-नई दिल्‍ली । कांग्रेस की युवा नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्‍त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतर आई हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के रूप में दो युवा नेताओं को खो दिया। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में उतरे। प्रसाद ने कहा कि इससे कोई इन्‍कार नहीं कर सकता कि सचिन पायलट ने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कांग्रेस पार्टी में काम किया है। ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राजस्‍थान में भी भाजपा ने फ्लोर टेस्‍ट की मांग कर अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ा दी है। जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्‍त ने भी सचिन पायलट का समर्थन किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, \'एक और दोस्‍त ने पार्टी छोड़ दी है। सचिन पायलट और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया दोनों के साथ ही मैंने काम किया। ये दोनों ही मेरे अच्‍छे दोस्‍त भी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दो युवा नेताओं को खो दिया है। मैं यह बिल्‍कुल नहीं मानती कि महत्‍वाकांक्षी होना गलत है। इन दोनों नेताओं ने सबसे मुश्किल दौर में कड़ी मेहनत की है।\' सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के पदों और सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद तुरंत बाद जितिन प्रसाद ने अपने विचार जाहिर किए। जितिन प्रसाद ने ट्वीट में लिखा है- सचिन पायलट के साथ मैंने सिर्फ काम ही नहीं किया, बल्कि वह मेरे अच्‍छे दोस्त भी हैं। कांग्रेस में भी कोई इस बात से इन्‍कार नहीं कर सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति(राजस्‍थान कांग्रेस) जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई।\' इससे पहले सचिन पायलट ने अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए ट्वीट किया- सच को परेशान किया जा सकता, लेकिन पराजित नहीं। बता दें कि जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरे के रूप में जाना जाता है। साथ ही जितिन प्रसाद उन युवा नेताओं में से एक हैं, जिन्हें राहुल गांधी का बेहद खास कहा जाता रहा है। हालांकि, बीते कुछ वक्त से जितिन कांग्रेस पार्टी में हाशिये पर चले गए हैं, लेकिन पार्टी में जितिन ने इसे लेकर कोई खुला विरोध नहीं किया है। अब जितिन प्रसाद के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस से कुछ और नेता भी बगावती तेवर अपना लें, तो कोई हैरानी नहीं होगी।
🕔 एजेंसी

14-07-2020-नई दिल्‍ली । कांग्रेस की युवा नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्‍त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतर आई हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया...

Read Full Article
माफिया अपराध और सभ्य समाज

माफिया अपराध और सभ्य समाज623

👤07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च इंजन से प्राप्त होती रही है। जिस पर समय समय पर लगाम लगाने के लिए कुछ प्रयास किए गए परन्तु वो आज भी नाकाफी रहे है ऐसा इन्टरनेट पर उपलब्ध साक्ष्य कह रहे हैं।माफिया चाहे शिक्षा जगत हो, मेडिसिन क्षेत्र हो, भूमि अतिक्रमण हो, सिविल/रेलवे/विद्युत कंस्ट्रक्शन आदि इन सभी में इनकी उपस्थिति प्रायः देखी जाती रही है, जिसकी पुष्टि समाचार पत्रों व पत्रिकाओं से होती रही है। गूगल पर उपलब्ध साक्ष्य बता रहे है पॉलिटिक्स में तो इनकी सबसे अधिक उपस्थिति है। गूगल सर्च करके डाटा देखा जा सकता है, बहुतायत राजनीतिज्ञो के विरूद्ध कोई न कोई केस विचाराधीन है या निरूद्ध है। अब बात वर्तमान परिदृश्य में करते है, हमारे 08 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए है जिस पर हमें उतना ही दुःख है जितना उनके पारिवारिक सदस्यों को हो रही होंगी। उन्हें इंसाफ जल्द से जल्द मिले शायद आज प्रदेश के सभी नागरिकों की यही इच्छा हो । उक्त प्रकरण पर पुलिस प्रशासन, एस टी फ व अन्य खुफिया एजेंसी पूरी निष्ठा से जुटे है जो कि हम समाचार पत्रो और टेलीविजन समाचार में देख व सुनकर अपडेट हो रहे हैं। घटना के कुछ दिनों बाद से सोशल मीडिया पर कुछ जातिवादी समर्थित मानसिकता एवं जाति विरोधी मानसिकता की विचारधाराएं देखने को मिली जो अत्यन्त ही खेद जनक हैं। एक बात अब हमे जरूर समझ में आ जानी आवश्यक है कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और न ही वो सभ्य समाज के लिए हितकर होते है, ऐसे प्रमाण व साक्ष्य हम देखते रहते हैं। वक्त है अब एक नई सोच का जिससे प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए सभ्य समाज का निर्माण हो सकें व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके और जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार तत्पर दिख रही है।


🕔tanveer ahmad

07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च...

Read Full Article
सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका विभागों का बंटवारा

सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका विभागों का बंटवारा351

👤07-07-2020-भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन मंथन किया। माना जा रहा था कि वे भोपाल लौटते ही मंत्रियों को विभाग आवंटित कर देंगे, लेकिन उन्होंने यह कहकर मंत्रियों की बैचेनी और बढ़ा दी कि वे अभी एक दिन और इस पर काम करेंगे। \r\nपांच मंत्रियों को पहले से आवंटित विभागों में भी होगा परिवर्तन\r\nदरअसल, विभागों का बंटवारा मंत्रिमंडल में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका हुआ है। 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों को बड़े विभाग दिलाना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री भी इससे सहमत हैं पर वरिष्ठ मंत्रियों की अनदेखी भी न हो, इसके लिए संतुलन बनाने की कवायद चल रही है। माना जा रहा है कि पांच मंत्रियों को पहले से आवंटित विभागों में भी कुछ परिवर्तन होगा।\r\nदिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन मंथन करने के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री \r\n 
🕔 एजेंसी

07-07-2020-भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई...

Read Full Article
देवरिया के इंस्पेक्टर की हरकत की डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने की निंदा, बड़ों पर भी हो सकती कार्रवाई

देवरिया के इंस्पेक्टर की हरकत की डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने की निंदा, बड़ों पर भी हो सकती कार्रवाई831

👤02-07-2020-लखनऊ ।  देवरिया के इंस्पेक्टर की करतूत ने पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने गुरुवार को ट्वीट कर निरीक्षक की शर्मनाक हरकत की निंदा की है। डीजीपी ने कहा है कि महिलाओं के प्रति इंस्पेक्टर का कृत्य शर्मनाक है। आरोपित निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीजीपी ने महिलाओं के प्रति अपराध, असंवेदनशीलता व भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बेहद कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। वहीं इस मामले में विभाग की किरकिरी होने के बाद अब कुछ बड़ों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। बता दें कि देवरिया में तैनात निरीक्षक भीष्मपाल सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह थाने पर भूमि विवाद के प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराने आईं मां-बेटी के समक्ष अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है। प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर निरीक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को उसकी गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की नजीर कार्रवाई की गई थी। डीजीपी मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पीड़ित मां-बेटी 22 जून को थाने गई थीं। जब आरोपित निरीक्षक भटनी थाने में बतौर प्रभारी तैनात था। इसके बाद ही निरीक्षक को सलेमपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसे 26 जून को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। वीडियो वायरल होने पर मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसपी देवरिया ने 30 जून को निरीक्षक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। बताया गया कि निरीक्षक पर पूर्व में भी महिला से बदसलूकी का संगीन आरोप लगा था। एडीजी गोरखपुर की रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी इंस्पेक्टर के कृत्य की घोर निंदा की है। उनका कहना है कि विभाग की ओर से महिला से माफी भी मांगी गई है।\r\nजेल भेजा गया बर्खास्त इंस्पेक्टर : देवरिया के भटनी थाने में महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने वाले बर्खास्त इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव की गुरुवार शाम फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम सीनियर डिवीजन न्यायाधीश अमित कुमार के समक्ष उनके आवास पर पेशी हुई। न्यायाधीश ने इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने इंस्पेक्टर को दीवानी न्यायालय की बजाय न्यायाधीश के आवास पर पेशी कराई। 22 जून को महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने पर आरोपित इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही डीआइजी ने उसे बर्खास्त कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-लखनऊ ।  देवरिया के इंस्पेक्टर की करतूत ने पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने गुरुवार को ट्वीट कर निरीक्षक की शर्मनाक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article