Back to homepage

Latest News

चीन के साथ विवाद के बीच एयरफोर्स ने दिया 33 नए रूसी लड़ाकू विमानों को खरीदनेे का प्रस्ताव

चीन के साथ विवाद के बीच एयरफोर्स ने दिया 33 नए रूसी लड़ाकू विमानों को खरीदनेे का प्रस्ताव831

👤18-06-2020-
 पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना ने रूस से 21 नए मिग -29 और 12 Su-30MKI सहित 33 नए लड़ाकू विमानों को हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया है। सूरकारी सूत्रों के अनुसार, वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है, लेकिन उन्होंने अब इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है। 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रस्तावों को अगले सप्ताह अंतिम मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में 12 एसयू -30 एमकेआई को लेने का प्रस्ताव शामिल है, जो विभिन्न दुर्घटनाओं में वायु सेना द्वारा खोए गए विमानों की संख्या की भरपाई करेंगे। भारत ने अलग-अलग बैचों में कई बार 10 से 15 साल की अवधि में 272 सुखोई -30 फाइटर जेट्स के लिए ऑर्डर दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों को लगता है कि सेवा के लिए भारी-भरकम विमान की जरूरत के लिए अब तक हासिल किए गए विमानों की संख्या पर्याप्त होगी।वायु सेना ने यह जांचने के लिए एक अध्ययन किया है कि मिग -29 की एयरफ्रेम लंबे समय तक काम करने के लिए पर्याप्त हैं और वे लगभग नई स्थिति में पाए गए हैं। मिग -29 को वायु सेना द्वारा उड़ाया जाता है और पायलट इससे परिचित होते हैं, लेकिन रूसियों द्वारा पेश की जाने वाली वस्तुएं भारतीय सूची में अलग हैं। वायु सेना के पास मिग -29 के तीन स्क्वाड्रन हैं जिन्हें समय-समय पर आगे बढ़ाने के लिए अपग्रेड किया जाता है और उन्हें वायु रक्षा भूमिकाओं में विश्वसनीय माना जाता है।  

🕔 एजेंसी

18-06-2020-
 पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना ने रूस से 21 नए मिग -29 और 12 Su-30MKI सहित 33 नए लड़ाकू विमानों को हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास...

Read Full Article
शी चिनफिंग का चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर कमजोर हो रहा नियंत्रण, इसी बौखलाहट में भारतीय सीमा पर किया गया हमला

शी चिनफिंग का चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर कमजोर हो रहा नियंत्रण, इसी बौखलाहट में भारतीय सीमा पर किया गया हमला677

👤16-06-2020-हांगकांग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की देश में कोरोना महामारी के प्रसार और उसके बाद आई बड़ी आर्थिक मंदी के कारण चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर पकड़ कमजोर हुई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत के साथ हिंसक झड़प एक मजबूत नेता के रूप में शी चिनफिंग को नायक के रूप में पेश करने की साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है। चीनी मीडिया द्वारा बनाई गई छवि के कारण ऊपर से चीन के एक निर्णायक नेता शी जिनपिंग एक मजबूत नेता दिखाई देते हैं, लेकिन सच्‍चाई इससे कोसों दूर है।\r\nगौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवन घटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। वहीं दूसरी तरफ इसमें चीनी सेना के भी पांच सैनिकों के मारे जाने और 11 जवानों के गंभीर तौर पर घायल होने की सूचना है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल साइट पर यह जानकारी दी है कि चीनी पक्ष को भी भारी क्षति उठानी पड़ी है। कोरोना ने शी जिनपिंग की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के ऊपर पकड़ की सच्चाई को उजागर कर दिया है। हाल के समय में चीन के आक्रामक व्यवहार का विश्लेषण करते हुए चीनी मामलों के विशेषज्ञ और China Neican के सह संस्थापक एडम नी ने कहा कि उन्होंने कहा कि चीन को कुछ लोग दुर्भावनापूर्ण तरीके से अखंड देश के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पूरी तरह दुर्भावना से ग्रस्त है। इसके नेता विश्व वर्चस्व कायम करने पर जोर देते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि चीन टुकड़ों में बंटा हुआ है। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ही आपस में ही विरोधाभासी हैं। वे बस कठिन समय में एक दूसरे को जबरदस्ती पकड़े हुए हैं।  
🕔 एजेंसी

16-06-2020-हांगकांग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की देश में कोरोना महामारी के प्रसार और उसके बाद आई बड़ी आर्थिक मंदी के कारण चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर पकड़ कमजोर हुई है। वास्तविक...

Read Full Article
 असम: लॉकडाउन में हादसे

असम: लॉकडाउन में हादसे972

👤12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं। विशाल हरा-भरा इलाका काले धुएं से भर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस पर काबू पाने में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे। याद रहे, यह कोई आकस्मिक हादसा नहीं है। 27 मई को इसी तेल कुएं में एक विस्फोट हुआ था जिसके बाद से वहां गैस लीक हो रही थी। इससे न सिर्फ यहां के लोगों का बल्कि वन्य जीवों का भी जीना हराम हो गया था। आसमान से तेल की बारिश सी हो रही थी, जिससे जल स्रोत प्रदूषित हो रहे थे। मरी डॉल्फिनें नदी में उतराई दिख रही थीं।

अब 15 दिन बाद इसकी परिणति समूचा तेल कुआं ही धधक उठने के रूप में हुई है। आगे कम से कम एक महीने और जलने वाली यह आग यहां के पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाएगी, कहा नहीं जा सकता। मगर हाल के दिनों में जनमानस को उद्वेलित करने वाला यह कोई अकेला औद्योगिक हादसा नहीं है। बमुश्किल हफ्ता भर पहले गुजरात के भरूच शहर में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से आठ मजदूर मारे गए और 57 लोग बुरी तरह घायल हुए। उससे पहले मई में ही विशाखापत्तनम की एक पॉलिमर कंपनी से रिसी जहरीली गैस के असर में जिस तरह लोग बेहोश होते, लुढ़कते दिखने लगे, उसे भुलाना मुश्किल है। जांच-पड़ताल में इन तमाम हादसों के पीछे अलग-अलग वजहें खोजी जा सकती हैं, लेकिन एक बात इनमें साझा है कि ये हादसे ऐसे समय में हुए जब देश कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सामना कर रहा है। तमाम कल-कारखाने पहले लॉकडाउन की वजह से तुरत-फुरत बंद करने पड़े, फिर मजदूरों के गांव चले जाने से आधे-तिहाई स्टाफ के साथ उन्हें खोलना पड़ रहा है। ध्यान रहे, मजदूर शब्द से एकबारगी जिन ईंट ढोते या बोझा उठाते श्रमिकों की तस्वीर मन में उभरती है, उससे इस वर्कफोर्स के कौशल का अंदाजा नहीं मिलता। औद्योगिक काम संभालने वाले ज्यादातर मजदूर किसी खास काम में माहिर होते हैं। उन्हें तत्काल रिप्लेस करना किसी भी मैनेजमेंट के बूते से बाहर है।

ताजा ट्रेंड कंपनियों में कम से कम कर्मचारी रखने का है। नतीजा यह कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पलायन से बने शून्य को भरना सारे ही उद्यमों के प्रबंधन के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है। सारे काम इस जटिलता का आकलन करने के बाद ही शुरू किए जाने चाहिए, वरना आने वाले दिनों में कुछ और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का साक्षी होना पड़ सकता है। कुछ दिन पहले मुंबई के चेंबूर इलाके में गैस लीक की खबरों से लोगों में फैला आतंक इसी आशंका की एक बानगी है। वक्त का तकाजा है कि कंपनियों का प्रबंधन और सरकारें हर तरह के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही मजदूरों को गांव से वापस लाने की गंभीर कोशिशें शुरू करें।

🕔 एजेंसी

12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं।...

Read Full Article
व्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच टकराव बढ़ा, प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर अकेले पड़े ट्रंप

व्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच टकराव बढ़ा, प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर अकेले पड़े ट्रंप723

👤07-06-2020-वाशिंगटन। अमेरिका में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ह‍िरासत में मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अलग-थलग पड़ गए हैं। इस मामले को लेकर राष्‍ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच तनाव बढ़ गया है। इस सैन्‍य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिकी रक्षा विभाग के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा के बाद इसे लेकर ट्रंप प्रशासन में दो फाड़ हो गई है। व्‍हाइट हाउस के समक्ष ताजा प्रदर्शनों ने एक बार फ‍िर इसे हवा दी है। इस उम्‍मीद से कि एक बार फ‍िर ट्रंप सैन्‍य कार्रवाई का स्‍टैंड ले सकते हैं।\r\nट्रंप के कार्यकाल में दो बार बढ़ा तनाव \r\nव्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच यह संघर्ष सामान्‍य नहीं है, लेकिन राष्‍ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब पेंटागन और व्‍हाइट हाउस के बीच टकराव उत्‍पन्‍न हुआ है। ट्रंप के कार्यकाल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब रक्षा विभाग के शीर्ष पदों पर बैठे लोग इस्‍तीफे के लिए बाध्‍य हुए हैं। इस घटना से जाहिर तौर पर अमेरिकी सैन्‍य प्रतिष्‍ठा को आधात पहुंचा है। इस सैन्‍य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिकी रक्षा विभाग के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा के बाद इसे लेकर ट्रंप प्रशासन में दो फाड़ हो गई है। \r\nराजनीतिक उपकरण बनने का खतरा \r\nनिश्चित रूप से संविधान के तहत अमेरिकी राष्‍ट्रपति को संघीय सैनिकों के उपयोग की असीम शक्ति है, लेकिन देश के अंदर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना के इस्‍तेमाल पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। कई हलके में राष्‍ट्रपति के इस दृष्टिकोण को लेकर नाराजगी और बेचैनी देखने को मिल रही है। आलाचकों का कहना है अमेरिकी सेना का राजनीतिक उपकरण के रूप प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप की यह कार्रवाई इसके लिए प्रेरित कर रही है। अमेरिकी जनता का सेना के प्रति अगाध आस्‍था है। सेना को सुदृढ़ बनाने में देश वासियों का बड़ा योगदान है, क्‍योकि सेना के लिए एक बड़ा बजट सुनिश्चित किया जाता है। आलोचकों का कहना है कि यह इस भावना के खिलाफ बड़ा धक्‍का है।  
🕔 एजेंसी

07-06-2020-वाशिंगटन। अमेरिका में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ह‍िरासत में मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अलग-थलग...

Read Full Article
देश में कोरोना के मामले 2.46 लाख के पार, 6,929 मौतें

देश में कोरोना के मामले 2.46 लाख के पार, 6,929 मौतें608

👤07-06-2020-भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 6,929 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही भारत अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,971 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान देश में 287 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 एक्टिव केस हैं वहीं 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं।
🕔 एजेंसी

07-06-2020-भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का...

Read Full Article
गेंदबाजी कोच ने कहा, टीम इंडिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में 45 से 56 दिन लग जाएंगे

गेंदबाजी कोच ने कहा, टीम इंडिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में 45 से 56 दिन लग जाएंगे600

👤06-06-2020-\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से गहरा झटका लगा था। मार्टिन गुप्टिल द्वारा किए थ्रो पर महेंद्र सिंह धौनी के रन आउट ने कितनों का दिल तोड़ दिया था। सेमीफाइनल के इस मुकाबले में धौनी टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद थे और उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विश्व कप फाइनल में खेलने का सपना टूट गया। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार ने काफी गहरा दर्द दिया था। उन्होंने कहा, \"हां, विश्व कप में मिली हार अब तक हमें तकलीफ देती है, यह अब तक हमें चुभता है, हम मैदान पर जाकर ऐसी तैयारी करेंगे और तय करेंगे कि कोई कमी ना रह जाए। यह तय करना चाहेंगे कि आने वाले विश्व कप में हम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करें। मुझे लगता है एक विश्व कप को जीतने के लिए हमें अच्छे तरीके से योजना बनानी होगी और इसे ज्यादा से ज्यादा मैदान पर लागू करना होगा।\" \"आंशिक रूप से लॉक डाउन हटा लिया गया है लेकिन एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा करना मुश्किल होगा। तो ऐसे में खिलाड़ी क्या कर सकते हैं, वो अपने होमटाउन में पास के मैदान पर जाकर दौड़ लगा सकते हैं और इसे अपने स्किल वर्क के साथ मिला सकते हैं। एक बार जैसे ही यात्रा करने के लिए हम आजाद होंगे तभी हम मिलकर बैठक करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम काम शुरू कर देंगे।\"\r\nभारत ने आगे बताया कि इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार होने में 6 से 8 हफ्ते का वक्त लगेगा। उन्होंने कहा, \"इंटरनेशनल मुकाबलों के खेलने से पहले 6 से 8 हफ्ते का वक्त चाहिए होगा जहां हम सबसे पहले अपनी स्कील पर काम करेंगे और फिटनेस कैंप फिर इसके बाद इन सभी चीजों को साथ में करेंगे। उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई इंटरनेशनल मुकाबलों में उतरने से पहले एक टूर्नामेंट का आयोजन करा पाए, ऐसा करना हमारे लिए बहुत ही अच्छा होगा।\"
🕔 एजेंसी

06-06-2020-\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से गहरा झटका लगा था। मार्टिन गुप्टिल द्वारा किए थ्रो पर महेंद्र...

Read Full Article
खालिस्तान पर अकाल तख्‍त साहिब के जत्‍थेदार के बयान से बवाल, कहा- केंद्र देगा तो इन्कार नहीं

खालिस्तान पर अकाल तख्‍त साहिब के जत्‍थेदार के बयान से बवाल, कहा- केंद्र देगा तो इन्कार नहीं251

👤06-06-2020-अमृतसर। गुरुनगरी में श्री हरमंदिर साहिब में ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खालिस्तान की मांग को जायज करार दिया। उन्होंने कहा कि सिख खालिस्तान की मांग करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर केंद्र सरकार सिखों को खालिस्तान देती है तो सिख इन्कार नहीं करेंगे। इस पर पंजाब में सियासी हंगामा मच गया है। जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह श्री अकाल तख्त साहिब से कौम के नाम संदेश जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 6 जून 1984 का दिन सिखों के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाता रहेगा। इस दिन श्री  हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब ही नहीं बल्कि सिखों के अलग अलग जगहों पर स्थित 37 धार्मिक स्थानों पर हमले किए गए थे। यह उस समय की सरकार की सिख विरोधी सोच को प्रगट करती थी। आज सिखों की मुश्किलों को हल करने के लिए राजनीतिक व धार्मिक एकता की जरूरत है। जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिख अगर खालिस्तान की मांग करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने सिख युवाओं के जोश का प्रतीक है। अगर केंद्र सरकार खालिस्तान देता है तो कोई भी सिख इस से इन्‍कार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान हुई सारी घटनाओं का एक विस्तृत इतिहास पुस्तक के रूप में तैयार करना चाहिए। इस की जिम्मेवारी एसजीपीसी को निभानी चाहिए, ताकि सिखों की आने वाली पीढियों को इस घटना की सचाई का पता चल सके।
🕔 एजेंसी

06-06-2020-अमृतसर। गुरुनगरी में श्री हरमंदिर साहिब में ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खालिस्तान की मांग को जायज करार...

Read Full Article
नौ जून को प्रतिनिधि सभा में विवादित नक्‍शे पर संवैधानिक संशोधन को मंजूरी देगा नेपाल

नौ जून को प्रतिनिधि सभा में विवादित नक्‍शे पर संवैधानिक संशोधन को मंजूरी देगा नेपाल803

👤06-06-2020-
काठमांडू। नेपाल आगामी नौ जून को प्रतिनिधि सभा के जरिए नए विवादित नक्‍शे पर संवैधानिक संशोधन को को मंजूरी देगा। समाचार एजेंसी ने नेपाली मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है। संविधान संशोधन पारित हो जाने के बाद नेपाल के नए नक्शे को कानूनी दर्जा मिल जाएगा जिसमें भारत के कुछ हिस्सों को अपना बताया गया है। नेपाल ने बीते दिनों लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के रणनीतिक प्रमुख क्षेत्रों पर दावा करते हुए देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मैप जारी किया था जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भारत ने इस नक्‍शे के मसले पर कहा था कि कृत्रिम तरीके से बढ़ाई जमीन को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और पड़ोसी देश को इस तरह के \'अनुचित दावे\' से परहेज करना चाहिए। संसद के जरिए संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद नए नक्शे का इस्तेमाल सभी आधिकारिक दस्तावेजों में किया जाएगा। संसद के दोनों सदनों के समर्थन के बाद राष्ट्रपति बिल जारी करने पर मुहर लगाएंगी। बीते दिनों मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने भी विधेयक का समर्थन करने का फैसला किया था। नेपाल सरकार ने यह भी कहा है कि यह नक्‍शा सभी स्‍कूलों में भी इस्‍तेमाल होगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस नए नक्शे में भारतीय इलाकों को दिखाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए नेपाल को भारत की संप्रभुता का सम्मान करने की नसीहत दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि नेपाल इस मसले पर भारत की स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि नेपाल सरकार को बनावटी कार्टोग्राफिक प्रकाशित करने से बचना चाहिए और अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। 

🕔 एजेंसी

06-06-2020-
काठमांडू। नेपाल आगामी नौ जून को प्रतिनिधि सभा के जरिए नए विवादित नक्‍शे पर संवैधानिक संशोधन को को मंजूरी देगा। समाचार एजेंसी ने नेपाली मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी...

Read Full Article
भारत और चीन कई स्‍तरों पर खुला रखेंगे कूटनीतिक चैनल, सैन्‍य तनाव को सहमति से सुलझाने पर जोर

भारत और चीन कई स्‍तरों पर खुला रखेंगे कूटनीतिक चैनल, सैन्‍य तनाव को सहमति से सुलझाने पर जोर395

👤06-06-2020-
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे मौजूदा सीमा विवाद को लेकर शनिवार को सैन्य स्तर की बातचीत का नतीजा क्या रहेगा, इसका पता लगने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन इतना तय है कि दोनों देशों के बीच कई स्तरों पर कूटनीतिक बातचीत का दौर आगे भी चलता रहेगा। भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच एक दिन पहले हुई बातचीत में सहमति बनी है कि सीमा पर सैन्य तनाव को पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बनी सहमति के मुताबिक सुलझाया जाएगा। जानकारों के मुताबिक दोनों देश मौजूदा तनाव के बावजूद इस बात के लिए सहमत हैं कि उनके बीच कूटनीतिक मशविरा पहले से भी ज्यादा होना चाहिए। साथ ही कूटनीतिक रिश्तों की 70वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी टाला नहीं जाना चाहिए। हालांकि कोविड-19 की वजह से इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक मई के पहले हफ्ते में पूर्वी लद्दाख व सिक्किम के इलाके में भारत व चीन की सेनाओं के बीच तनाव उभरा था और उसके बाद से ही कूटनीतिक चैनल सक्रिय हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में हैं। \r\nदोनों देशों के बीच बातचीत के दौर आगे भी जारी रहेंगे\r\nशुक्रवार को आधिकारिक स्तर की बैठक हुई, जिसमें सीमा विवाद का मुद्दा काफी हावी रहा लेकिन उसके पहले ही विभिन्न कूटनीतिक चैनलों से एक दूसरे को अपने मतों से अवगत कराते रहे हैं। दरअसल, यह मोदी और चिनफिंग के बीच बनी सहमति का हिस्सा है कि चाहे जैसी भी स्थिति हो बातचीत का सिलसिला जारी रहना चाहिए। \r\nपांच वर्षों में मेादी और शिनफिंग के बीच तकरीबन 20 बार मुलाकातें हुईं\r\nअगर पिछले पांच वर्षों में देखें तो मोदी और शिनफिंग के बीच जितनी मुलाकातें हुई हैं, शायद ही किसी दो अन्य वैश्विक नेताओं के बीच हुई हों। वर्ष 2014 से 2019 बीच दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 20 बार मुलाकातें हुई हैं। इन मुलाकातों की वजह से ही डोकलाम में हालात को नियंत्रित करने में मदद मिली थी। जिस तरह से शुक्रवार को अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय व चीन के राजदूत ने अपने अपने स्तर पर बयान जारी किये हैं, उससे साफ है कि तनाव खत्म करने की मंशा दोनों तरफ है। उधर, देश के कूटनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पूर्वी लद्दाख में उपजे तनाव को जिस तरह से दूर किया जाएगा, उसका असर लंबे समय तक भारत व चीन के रिश्तों पर पड़ेगा। 
🕔 एजेंसी

06-06-2020-
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे मौजूदा सीमा विवाद को लेकर शनिवार को सैन्य स्तर की बातचीत का नतीजा क्या रहेगा, इसका पता लगने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन इतना तय है कि...

Read Full Article
महामारी एक्‍ट उल्‍लंघन मामला : दिल्‍ली सरकार ने गंगाराम अस्‍पताल के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

महामारी एक्‍ट उल्‍लंघन मामला : दिल्‍ली सरकार ने गंगाराम अस्‍पताल के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा830

👤06-06-2020-
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के एक बड़े अस्‍पताल पर महामारी एक्‍ट के उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की गई है। सरकार ने इस अस्‍पताल पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की जानकारी देने वाले एप का इस्तेमाल नहीं करने पर अस्पताल को जिम्मेदार मानते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। \r\nतीन जून को राजेंद्र नगर थाने में दी गई है शिकायत\r\nपुलिस के मुताबिक दिल्ली सरकार के सचिव अमित कुमार की ओर से तीन जून को राजेंद्र नगर थाने में सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने विशेष दिशा-निर्देश जारी कर रखा है। इसके तहत प्रत्येक अस्पताल और जांच केंद्र को कोरोना मरीज की जानकारी तुरंत सरकार को देने को कहा गया है।\r\nऐसे जानकारी भेजने का है आदेश\r\nइसके लिए सभी अस्पतालों के लिए आरटी पीसीआर एप के जरिये कोरोना संक्रमित मरीज का पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। लेकिन, सर गंगाराम अस्पताल द्वारा इस एप का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जिससे मरीजों की जांच और सही स्थिति की जानकारी सरकार को नहीं मिल पा रही थी।\r\nसरकारी आदेश का उल्‍लंघन\r\nकोरोना महामारी काल में अस्पताल द्वारा सरकारी आदेश का उल्लंघन गंभीर लापरवाही है। शिकायत में इसके लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। जांच के बाद पांच जून को राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित के खिलाफ सरकारी निर्देश न मानने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
🕔 एजेंसी

06-06-2020-
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के एक बड़े अस्‍पताल पर महामारी एक्‍ट के उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की गई है। सरकार ने इस अस्‍पताल पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दिल्ली...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article