Back to homepage

Latest News

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य झांकी, संगम स्नान करते दिखे भोलेनाथ

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य झांकी, संगम स्नान करते दिखे भोलेनाथ61

👤26-02-2025-
लखनऊ। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चार पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा के तहत भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष मंदिर में तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तर्ज पर भगवान भोलेनाथ को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हुए दर्शाया गया। इस विशेष झांकी को भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से निहारा।मंदिर के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने आचार्यों की उपस्थिति में विधिविधान से बेलपत्र, गंगाजल, दूध, बेर और पुष्प से भगवान शिव का अभिषेक किया। सुबह 5 बजे से शुरू हुआ दर्शन-पूजन देर रात 12 बजे तक जारी रहा और भक्तों का तांता पूरे दिन लगा रहा।पूरे आयोजन का पूजन-अर्चन आचार्य रमाकांत मिश्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जबकि भोलेनाथ की संगम स्नान करती सुंदर झांकी को पवन कुमार ने साकार किया। भक्ति संध्या में संजय मिश्रा और उनके दल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भक्तों ने ‘शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके’, ‘शिव की बारात आई है, शिवनाम जपने की रात आई है’ और ‘मेरा भोला है भंडारी’ जैसे भजनों पर झूमते हुए आनंद लिया।इस अवसर पर सुभाष सिंह की ओर से 1500 से अधिक भक्तों को ठंडाई और फल-प्रसाद वितरित किया गया। महाशिवरात्रि के इस आयोजन के लिए प्रयागराज से विशेष रूप से संगम जल लाने की सेवा स्वयं अभिषेक अग्रवाल ने की।
🕔tanveer ahmad

26-02-2025-
लखनऊ। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चार पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा के तहत भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष मंदिर में तीर्थराज...

Read Full Article
गोसाईगंज पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार

गोसाईगंज पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार182

👤26-02-2025-
लखनऊ। थाना गोसाईगंज पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर चोर रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां बरामद की हैं। मामले में शामिल उसके भाई रामतेज और जीजा दिवाकर की तलाश जारी है।ग्राम शहजादपुर, महमूदपुर, लखनऊ निवासी अवधेश कुमार ने 18 जनवरी 2025 की शाम रोज की तरह अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह जब वह जागे तो देखा कि ई-रिक्शा चोरी हो चुका था। काफी खोजबीन के बाद उनका रिक्शा सड़क किनारे सुंदरनगर मजरा कूड़मऊ में मिला, लेकिन उसमें लगी चार सूर्या बैटरियां गायब थीं। इस घटना की शिकायत उन्होंने 21 जनवरी 2025 को थाना गोसाईगंज में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा संख्या 33/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया था।25 फरवरी 2025 की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बैटरियों के साथ सरकारी ट्यूबवेल के पीछे सुरियामऊ नयापुरवा मार्ग पर मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि इस घटना को उसने अपने भाई रामतेज और जीजा दिवाकर के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से ई-रिक्शा से चोरी की गई दो सूर्या बैटरियां बरामद कीं।गिरफ्तारी के बाद मामले में धारा 317 (2) बीएनएस भी जोड़ दी गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में महिला उपनिरीक्षक दीपिका सिंह और कांस्टेबल रामसिंगार दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🕔tanveer ahmad

26-02-2025-
लखनऊ। थाना गोसाईगंज पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर चोर रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां बरामद...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर कार्यक्रम, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर कार्यक्रम, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना246

👤19-02-2025-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज महाराष्ट्र के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने आगरा में मुगल म्यूजियम की स्थापना की थी, जिसे भाजपा सरकार ने बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रख दिया। उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इस म्यूजियम का नाम माता जीजाबाई के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।अखिलेश यादव ने भाजपा और योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि साधु और योगी को सच बोलना चाहिए और अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सहिष्णुता और समावेशी समाज की स्वीकार्यता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज महाराष्ट्र के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी...

Read Full Article
आईटीआई अलीगंज में ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ का लोकार्पण, रोजगार मेले का आयोजन

आईटीआई अलीगंज में ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ का लोकार्पण, रोजगार मेले का आयोजन645

👤19-02-2025-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने लाइट हाउस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उच्चीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार ट्रेड मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और रोजगार मेले का उद्घाटन किया।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतरीन और रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है। आईटीआई के उच्चीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा, ताकि युवा कौशल विकास के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रोजगार मेलों और अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव की सराहना की। वहीं, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, डॉ. हरिओम (आईएएस) ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया और एमएसएमई के अंतर्गत पांच लाख युवाओं को ऋण दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, नेहा प्रकाश (आईएएस) ने कहा कि प्रशिक्षण इतना प्रभावी होना चाहिए कि युवा सरकारी नौकरियों पर निर्भर रहने के बजाय निजी क्षेत्र में जाकर खुद रोजगार देने योग्य बनें।इस कार्यक्रम में अपर निदेशक, मंडलीय संयुक्त निदेशक, जनपद के सभी प्रधानाचार्य, अनुदेशक एवं स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रधानाचार्य, राज कुमार यादव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के समर्थन की अपेक्षा जताई।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने लाइट हाउस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उच्चीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राजकीय औद्योगिक...

Read Full Article
आचार्य नरेंद्र देव की 69वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

आचार्य नरेंद्र देव की 69वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि726

👤19-02-2025-
लखनऊ। समाजवादी आंदोलन के महानायक और विश्वविख्यात समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोमती नगर स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव के परिवार के सदस्य मीरा वर्धन, यशोवर्धन, देवक वर्धन, कनिष्क वर्धन तथा प्रपौत्र भी मौजूद रहे। उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने पूर्वज को नमन किया।कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, प्रो. आनंद कुमार, डॉ. अशोक बाजपेयी, सुधीर हलवासिया, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ। समाजवादी आंदोलन के महानायक और विश्वविख्यात समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व...

Read Full Article
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन467

👤19-02-2025-
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमर मंडल के नेतृत्व में आज उप मंडलीय चिकित्सालय, गोंडा में रेलवे से अनुबंधित सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार एवं ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अंकुर शर्मा ने 120 रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स एवं उनके परिजनों की मेडिकल जांच की। जांच के दौरान 20 मरीजों का ईसीजी, 10 मरीजों का एमआरआई तथा 30 मरीजों के घुटने एवं गर्दन के एक्स-रे किए गए। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को उपचार संबंधी उचित सलाह एवं आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमर मंडल के नेतृत्व में आज उप मंडलीय चिकित्सालय,...

Read Full Article
महाकुंभ-2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत

महाकुंभ-2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत420

👤19-02-2025-
लखनऊ । एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत के जीवंत प्रतीक महाकुंभ-2025 में सम्मिलित होकर सनातन परंपरा के गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए तीर्थराज प्रयाग पहुंचीं केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ-2025 का यह विराट आयोजन आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक एकता का अनुपम संगम है। त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी के साथ यह आयोजन देश की एकता और समरसता का जीवंत महोत्सव बन चुका है।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ । एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत के जीवंत प्रतीक महाकुंभ-2025 में सम्मिलित होकर सनातन परंपरा के गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए तीर्थराज प्रयाग पहुंचीं...

Read Full Article
त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन619

👤19-02-2025-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी-2025 का आयोजन बुधवार को गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मक्का के उत्पादन और आच्छादन पर चर्चा की गई। किसानों के लिए मक्का को अधिक लाभदायक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहे।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादन की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि राज्य वर्तमान में 665 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन कर रहा है और खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है। प्रदेश न केवल अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है, बल्कि अतिरिक्त उत्पादन का निर्यात भी कर रहा है। कृषि मंत्री ने आह्वान किया कि इसी वर्ष सीड पार्क योजना को अंतिम रूप दिया जाए, ताकि किसानों को उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि गेहूँ और धान के बाद मक्का प्रदेश की तीसरी महत्वपूर्ण फसल है और इसके प्रोत्साहन के लिए 13 जनपदों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में किसानों को बीज पर ₹15,000 प्रति क्विंटल तक की सब्सिडी दी जा रही है।कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बताया कि प्रदेश में मक्का के क्षेत्रफल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों की रुचि के अनुसार ही मक्का की विभिन्न प्रजातियों के बीजों का वितरण किया जाना चाहिए, जिससे वे अधिकतम लाभ कमा सकें। उन्होंने वैज्ञानिक विधियों के प्रयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि फरो (कुंड) तकनीक के उपयोग से मक्का की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।प्रमुख सचिव (कृषि) ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में लगभग 1 करोड़ हेक्टेयर में गेहूँ और 60 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है। खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश आत्मनिर्भर होने के बावजूद भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए फसल विविधीकरण (क्रॉप डाइवर्सिफिकेशन) की जरूरत है। उन्होंने किसानों से गेहूँ और धान के विकल्प के रूप में मक्का की खेती अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मक्का तीनों मौसमों में उगाई जा सकती है और इसका उपयोग खाद्य पदार्थों के अलावा एथेनॉल उत्पादन में भी किया जा रहा है।कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। वैज्ञानिकों ने किसानों को मक्का उत्पादन में आधुनिक तकनीकों और उन्नत विधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।इस अवसर पर अपर कृषि निदेशक, महानिदेशक कृषि अनुसंधान परिषद, बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक, राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के निदेशक, आईआईएमआर लुधियाना एवं बेगूसराय के प्रधान वैज्ञानिक, यूपी डिस्टलरीज एसोसिएशन के पदाधिकारी, एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट, मंडलीय संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

19-02-2025-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी-2025 का आयोजन...

Read Full Article
इमाम मेहदी अ फ़. की विलादत 15 शाबान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पत्र से शिया समुदाय में खुशी की लहर

इमाम मेहदी अ फ़. की विलादत 15 शाबान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पत्र से शिया समुदाय में खुशी की लहर587

👤18-02-2025-
वफा अब्बास की कोशिशों का बड़ा असर, सामरा गार वाली करबला में सुधार कार्यों को मिलेगी गति

लखनऊ, हजरत इमाम मेहदी (अ.फ.) की विलादत से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विशेष कार्याधिकारी के.पी. सिंह द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ को भेजे गए पत्र से मुसलमानों, विशेषकर शिया समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पत्र में हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीन सामरा गार वाली करबला खदरा में सफाई, सोलर लाइट्स, पानी की व्यवस्था, मेडिकल कैंप और वृक्षारोपण जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की सिफारिश की गई है। इस ऐतिहासिक कदम को अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास की लगातार की जा रही कोशिशों का नतीजा माना जा रहा है। उन्होंने समाजसेवी अली आगा और सेव वक्फ इंडिया मिशन के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिजवान मुस्तफा के साथ मिलकर सामरा गार वाली करबला की दुर्दशा को देखा था दौरा किया था और सुधारने के लिए लगातार  अपील की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस पत्र के आने के बाद शहर के शिया समुदाय को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पवित्र स्थल का सुंदरीकरण और वहां जनसेवा के कार्यों में तेजी आएगी।

रक्षा मंत्री के पत्र ने खोला सुधार का रास्ता

संख्या 164/र.मं./वि.का.अधि./2025 के तहत जारी इस पत्र में वफा अब्बास द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया गया है। इसमें खासतौर पर हर महीने विलादत और शहादत के अवसरों पर विशेष मेडिकल और आई कैंप आयोजित करने, स्थायी सफाई व्यवस्था लागू करने, गाड़ियों की अवैध पार्किंग रोकने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

वफा अब्बास की कोशिशों से जल्द दिखेगा असर

इस ऐतिहासिक फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वफा अब्बास ने कहा, "यह सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरी उम्मत की जीत है। हमारा मकसद सामरा गार वाली करबला को एक आदर्श धार्मिक स्थल बनाना है, जहां हर जायरीन को बेहतरीन सुविधाएं मिलें। अब जिलाधिकारी और हुसैनाबाद ट्रस्ट को इस निर्देश पर त्वरित अमल करना चाहिए।"

शिया समुदाय में हर्ष, 15 शाबान पर बड़ा जश्न

यह पत्र ऐसे समय में आया है जब कल 15 शाबान को इमाम मेहदी (अ.फ.) की विलादत का मुबारक दिन मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर से पहले यह पत्र आने से शिया समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि सामरा गार वाली करबला की देखरेख में सुधार होगा और इंसानियत की सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों को और मजबूती मिलेगी।

अब प्रशासन की जिम्मेदारी

अब यह देखना होगा कि जिलाधिकारी लखनऊ और हुसैनाबाद ट्रस्ट इस ऐतिहासिक निर्देश पर कितनी तेजी से अमल करते हैं। शिया समुदाय की मांग है कि 15 शाबान के जश्न के दौरान ही इस स्थल के सुंदरीकरण और सुविधाओं को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाए। क्या सामरा गार वाली करबला को अब एक आदर्श धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा? यह आने वाले दिनों में प्रशासन के कदमों से साफ होगा। लेकिन इतना तय है कि वफा अब्बास की कोशिशों से यह मुकाम अब लावारिस नहीं रहेगा।
🕔tanveer ahmad

18-02-2025-
वफा अब्बास की कोशिशों का बड़ा असर, सामरा गार वाली करबला में सुधार कार्यों को मिलेगी गति

लखनऊ, हजरत इमाम मेहदी (अ.फ.) की विलादत से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील की

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील की300

👤18-02-2025-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज से विधानमंडल की कार्रवाई प्रारंभ हो रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समवेत सदन में अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगी, जिस पर कल चर्चा होगी। आगामी 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार का 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार का सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है, जो प्रदेश के इतिहास में सबसे लंबे सत्रों में से एक है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानमंडल सत्र प्रारंभ होता है। इस दौरान राज्य सरकार का वार्षिक बजट पारित करने के साथ-साथ विभिन्न विधायी कार्यों और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव आया है और प्रदेश अब देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। बीते आठ वर्षों में सरकार ने विकास के नए और अभूतपूर्व प्रतिमान स्थापित किए हैं, जिनकी झलक राज्यपाल के अभिभाषण और सदन की चर्चा में देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा से बजट सत्र को प्रभावी बनाया जा सकता है। सदन को आरोप-प्रत्यारोप का मंच नहीं बनाना चाहिए, बल्कि मर्यादित और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला मंच बनना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से स्वस्थ संसदीय परंपरा की शुरुआत करेगा।सत्र के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात रखने, बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर मुद्दे का तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि जनहित से जुड़े विषयों पर प्रभावी संवाद स्थापित किया जा सके।
🕔tanveer ahmad

18-02-2025-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज से विधानमंडल की कार्रवाई प्रारंभ हो रही है। राज्यपाल आनंदीबेन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article