Back to homepage

Latest News

जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न925

👤28-11-2024-

देवरिया।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
      बैठक में नए औद्योगिक आस्थान के लिए जनपद में खाली 10 एकड़ या इससे अधिक भूमि की उपलब्धता पर चर्चा की गई। उद्यमियों ने राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में बाउंड्री वॉल, मुख्य गेट, इंटरलॉकिंग और पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यूपीएसआईसी से एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
       राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया के पुराने नक्शे और वर्तमान स्थिति में अंतर को लेकर उद्यमियों ने कहा कि भूखंडों का पुनः क्रम निर्धारण जरूरी है। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को नक्शा अद्यतन कर प्रस्ताव भेजने को कहा।
         उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की कमी की ओर ध्यान दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका को सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान पथरदेवा में विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को एस्टीमेट तैयार कर निदेशालय भेजने का निर्देश दिया।
         उद्यमियों द्वारा सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे कार्यों और निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य बंद होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों का मूल्यांकन कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में बाउंड्री वॉल निर्माण, नाले की सफाई, अग्निशमन केंद्र की स्थापना और प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं भी उठाईं गईं। उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार में उत्सर्जित राख के कारण कर्मचारियों की स्वास्थ्य समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल कर जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
           बैठक में पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, प्रभारी उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, ईओ नगर पालिका संजय तिवारी, उद्यमी जेपी जायसवाल,  शक्ति गुप्ता, संजीव अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

28-11-2024-


देवरिया।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित...

Read Full Article
सीडीओ ने किया निपुण एसेसमेंट टेस्ट का निरीक्षण

सीडीओ ने किया निपुण एसेसमेंट टेस्ट का निरीक्षण994

👤28-11-2024-

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बृहस्पतिवार को जनपद में चल रहे निपुण एसेसमेंट टेस्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों से संवाद किया।
        सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मिश्रौलिया बैतालपुर का दौरा किया, जहां 100 में से 96 बालिकाएं उपस्थित थीं। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई और परीक्षा अनुभवों पर बातचीत की और विद्यालय की आवासीय सुविधाओं, भोजन और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। स्कूल वार्डन मंजू राय ने बताया कि सभी सुरक्षा उपकरण और सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं।
          इसके बाद सीडीओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया का दौरा किया। यहां निपुण परीक्षा के दौरान 146 में से 143 बच्चे उपस्थित थे। सीडीओ ने बच्चों से सवाल पूछकर उनकी शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली।
        निरीक्षण के अगले चरण में सीडीओ ने खोराराम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां सभी 76 नामांकित बालिकाएं उपस्थित थीं। इसके अलावा, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोराराम में 172 में से 169 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
          सीडीओ ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर जयराम और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आलोक पांडेय भी उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

28-11-2024-


देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बृहस्पतिवार को जनपद में चल रहे निपुण एसेसमेंट टेस्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी...

Read Full Article
विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर दीप्ति धर्माणी ने बंसीलाल कॉलेज लोहारू में परीक्षा प्रबंधों को लेकर किया निरीक्षण ऋषि शेखावत

विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर दीप्ति धर्माणी ने बंसीलाल कॉलेज लोहारू में परीक्षा प्रबंधों को लेकर किया निरीक्षण ऋषि शेखावत 413

👤28-11-2024-

लोहारू। चौ०बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय लोहारू में आज चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने महाविद्यालय में परीक्षा प्रबंधन को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी दिसंबर माह में प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की तैयारी और संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति महोदया ने महाविद्यालय के पुस्तकालय और विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ० सुखवीर सिंह ने कुलपति महोदया का महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया और महाविद्यालय में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रबंधों की जानकारी दी। कुलपति महोदया ने महाविद्यालय द्वारा परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए की गई व्यवस्था और उपलब्ध संसाधनों पर संतुष्टि व्यक्त की।कुलपति महोदया के साथ इस निरीक्षण में प्रोफ़ेसर डॉ०अजय वशिष्ठ, डॉ०उमेद जांगड़ा,अनिरुद्ध पुनियां, रमेश, सुजीत और रितु सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। प्रोफ़ेसर दीप्ति धर्मानी ने सम्पूर्ण महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, छात्रों के बैठने की योजना और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने महाविद्यालय की स्वच्छता और अनुशासन की प्रशंसा की और परीक्षा के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदया ने महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस निरीक्षण के दौरान चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के परीक्षा नियंत्रक डॉ० पवन गुप्ता और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

🕔tanveer ahmad

28-11-2024-


लोहारू। चौ०बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय लोहारू में आज चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने महाविद्यालय में परीक्षा प्रबंधन...

Read Full Article
पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से ग्राम विकास अधिकारी हुए लामबंद

पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से ग्राम विकास अधिकारी हुए लामबंद166

👤28-11-2024-

मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर  शुरू किया धरना प्रदर्शन

अयोध्या । जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह का है जहां तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने इनायतनगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंग प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिसमें इनायतनगर पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के शिकायती पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। अलबत्ता पुलिस केवल प्रकरण की गहन छानबीन में लगी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज सिंह पुत्र श्री काली बक्स सिंह ग्राम बेतौली थाना व तहसील रुदौली जनपद अयोध्या वर्तमान में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 23 नवंबर को ब्लॉक सभागार में मीटिंग के उपरांत ब्लॉक परिसर स्थित अपने सरकारी कार्यालय / सह आवास में शासकीय कार्य निपटा रहे थे, तभी लगभग 4:30 बजे थोड़ी देर के लिए वह कक्ष से बाहर निकले कि अचानक ग्राम पंचायत पलिया मुo कुचेरा की महिला प्रधान के पति विजय सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी पलिया जगमोहन सिंह अपने साथी प्रेम पुत्र अज्ञात व 3-4 अपने नाम पता अज्ञात साथियों के साथ आ गए और एक साथ तेज बहादुर के खेत से पतिहार बाग तक चक मार्ग निर्माण कार्य (मनरेगा) का बिना कार्य कराए ही फर्जी भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। जिस पर उनके द्वारा फर्जी भुगतान करने से मना किया गया और कहा गया कि हमें अपना काम करने दो। इतने में विजय सिंह व उनके साथी उनसे अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध पर उक्त लोगों द्वारा उन्हें हाथों व लात घूसों से जमकर मारते हुए उनका गला पकड़ कर दबा दिया गया। उनका आरोप है कि हमले में उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बचाने के लिए उनका ड्राइवर धर्मेंद्र दौड़कर मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों द्वारा उसे भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गई तथा मारा पीटा गया। हमलावरों द्वारा कार्यालय कक्ष में रखे सरकारी अभिलेख व कागजातों को भी फाड़ डाला गया है। यही नहीं कार्यालय कक्ष में रखे कुर्सी टेबल गिराते हुए तोड़फोड़ भी की गई है। पीड़ित सचिव का आरोप है की घटना की सूचना उनके द्वारा तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी गई थी। घटना को लेकर उन्होंने कहा था कि वह एक सरकारी कर्मचारी होते हुए मानसिक रूप से भयभीत एवं डर, सहम गए हैं। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर इनायत नगर पुलिस ने उक्त घटना में न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की न ही दबंग प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा ही दर्ज किया गया। जिसके विरोध में आज दिनांक 28 नवंबर को मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम सूचियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

🕔tanveer ahmad

28-11-2024-


मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर  शुरू किया धरना प्रदर्शन

अयोध्या । जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम...

Read Full Article
सुचितागंज बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

सुचितागंज बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान869

👤27-11-2024-एसडीएम ने खुद कराई वीडियोग्राफी, दिया नोटिस

सोहावल-अयोध्या। सुचित्तागंज बाजार में दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर  काली सड़क तक कब्जा करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाने की तैयारी में तहसील प्रशासन जुट गया है। दिन भर सड़क जाम का कारण बन रहे इस अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को इसको लेकर अभियान चलाया जाना प्रशासन ने तय किया था। लेकिन अंतिम समय में तय किया गया कि पहले व्यापारियों को चेतावनी और नोटिश देकर स्वतः अपना अवैध कब्जा हटा लेने का अवसर दिया जाना न्याय संगत होगा। इसलिए उप-जिलाधिकारी ने  खुद कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ पूरी बाजार की वीडियोग्राफी कराई और कब्जेदार को अपना अवैध कब्जा हटाने के लिए अगले दिन तक का समय दिया है। उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हर व्यापारी को पहले से तय सीमा के अंदर ही अपनी दुकान रखना होगा। सड़क पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर हटवाया जायेगा। निर्देशों और नोटिस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जायेगी।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-एसडीएम ने खुद कराई वीडियोग्राफी, दिया नोटिस

सोहावल-अयोध्या। सुचित्तागंज बाजार में दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर  काली सड़क तक कब्जा करने वाले दुकानदारों...

Read Full Article
अवैध गांजे के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार

अवैध गांजे के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार747

👤27-11-2024-
गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके से पश्चिम बंगाल के एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक बुधवार को दोपहर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गददौपुर बाइपास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए युवक की पहचान मीजान शेख पुत्र तोरप शेख निवासी सोनाताला पूर्वापारा थाना नाका सिपारा जनपद नादिया पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।जामातलाशी में युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।बरामद गांजे का कुल वजन1200ग्राम था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसआई वीरेंद्रकुमार राय, सिपाही अनुराग कुमार की भूमिका रही।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके से पश्चिम बंगाल के एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक...

Read Full Article
भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ : प्रो. प्रतिभा गोयल

भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ : प्रो. प्रतिभा गोयल676

👤27-11-2024-राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने ली संविधान की शपथ

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने संविधान दिवस के दिन राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। उपस्थित समूह ने संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी से कहा कि सभी को संविधान के अनुच्छेदों का अनुपालन करना चाहिए। भारत का संविधान हम सभी के लिए पूज्यनीय है। संविधान की जानकारी स्वयं तक सीमित न रखे। अन्य लोगों को भी इससे जागरूक करने का काम करें। इस दिवस पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा कि भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ है। इस संविधान की प्रस्तावना में सभी को समानता, न्याय, स्वतंत्रता का बंधुत्व शामिल है। सभी को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। इससे पहले राज्यपाल व कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, कुलपति प्रो. वंदना सिंह, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर बोबडे, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी सहित राजभवन के अधिकारियों एवं अन्य के द्वारा संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने ली संविधान की शपथ

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने संविधान दिवस के दिन राजभवन...

Read Full Article
संविधान दिवस पर अधिवक्ता परिषद ने आयोजित की गोष्ठी

संविधान दिवस पर अधिवक्ता परिषद ने आयोजित की गोष्ठी932

👤27-11-2024-
अयोध्या। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अयोध्या की इकाई द्वारा आज जिला सहकारी बैंक मे संविधान दिवस समारोह का आयोजन करके एक गोष्ठी की गई, मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार जी उपस्थित रही ,सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम की की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अरविंद कौल ने किया तथा संचालन महामंत्री रत्नेश सिंह ने किया , अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के मूल प्रति में भगवान श्री रामचंद्र का चित्र, माता सीता, हनुमान जी, गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र उल्लेखित हैं जिससे समय-समय पर हम राष्ट्र को समाज को और देश को इनके द्वारा किए गए देश के प्रति समाज के प्रति योगदान को बता सकें मुख्य अतिथि मीनाक्षी परिहार जी ने सभी अधिवक्ताओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान भारत की एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित करने वाला दस्तावेज है इसके प्रति हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम संविधान का पालन करें ,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता त्रिलोकी दुबे ,पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला  अजय प्रताप सिंह,राधा रमन सिंह, उपेंद्र मिश्रा ,मनोज कुमार सिंह, राजीव तिवारी, राधा रमन सिंह रेखा शर्मा, वर्षा मौर्य, परमेश सोनी ,अनुराग कुमार यादव, बबीता मौर्य   शिवमंगल सिंह ,संजय रस्तोगी ,राम प्रकाश पाठक, सारंगधर मिश्रा, सुरेंद्र चतुर्वेदी, राजीव पांडे, भास्कर श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
अयोध्या। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अयोध्या की इकाई द्वारा आज जिला सहकारी बैंक मे संविधान दिवस समारोह का आयोजन करके एक गोष्ठी की गई, मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता...

Read Full Article
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ509

👤27-11-2024-अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार की देरशाम सिविललाइन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वहीं, डॉ. दिलीप कुमार झा को निर्विरोध सचिव चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एफबी सिंह की मौजूदगी में आईएमए के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मंजूषा पांडे का नाम प्रस्तावित किया। वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.के. गुप्ता ने उनका समर्थन किया। नामांकन पत्र सही होने और इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन न होने के कारण डॉ. मंजूषा पांडेय को वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना गया।
इसके बाद श्री राम अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. सत्येंद्र सिंह ने सचिव पद के लिए डॉ. दिलीप कुमार झा का नाम प्रस्तावित किया। फिजिशियन डॉ. संजय पांडे ने उनका समर्थन किया। कोई अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें भी निर्विरोध सचिव चुना गया। इसके बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मंजूषा पांडेय ने कहा कि सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास रहेगा। सभी मतभेदों को बुलाकर जिले के सभी चिकित्सकों को एक साथ लेकर संगठन को सशक्त किया जाएगा। पूर्व की भांति चिकित्सक और समाज के हित में भी तमाम कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर वीके गुप्ता, वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉक्टर जीके पांडे, डॉ. आरएस पांडेय, डॉ. आरके राय, डॉ सुमिता वर्मा, डॉ मीरा ,डॉवी पी सिंह, डॉ आर सी अग्रवाल,  डॉ सुरतानी ,डॉ कौशल, डॉ जे पी सिंह. शिशिर वर्मा, डॉ उजैर अहमद अंसारी, डॉ केएस मिश्रा, डॉ. शालिनी चौहान, डॉ. आनंद शुक्ला,डॉ आनन्द गुपता डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. एसके पाठक, डॉ. आरबी वर्मा, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. एसएम द्विवेदी, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. प्रभात दत्त त्रिपाठी, डॉ. हरिवंश शुक्ला समेत 80 से अधिक डॉक्टर शामिल रहे।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार की देरशाम सिविललाइन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय दोबारा निर्विरोध...

Read Full Article
आरोपियों को बचाने वाले स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इस्तीफा दें- अजय राय

आरोपियों को बचाने वाले स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इस्तीफा दें- अजय राय 171

👤27-11-2024-

लखनऊ। विगत दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्नि कांड से 17 नवनिहालों की जलकर हुई दर्दनाक मृत्यु की हृदय विदारक घटना के बाद यह आइने की तरह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया और वहां किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त था। उक्त घटना की आज शासन से आई जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार जिस तरह की सिर्फ दिखावटी कार्यवाही कर अपनी छाती पीट रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता इस बात से समझी जा सकती है कि इस दुखद अग्निकांड के मुख्य आरोपी झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर जो कि सत्ता के करीबी हैं उन्हें सरकार द्वारा बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। कहा कि योगी सरकार कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावे के लिए कुछ छोटे कर्मचारियों को निलम्बित कर अपना पल्ला झाड लेना चाहती है जबकि इतने गंभीर और बड़े आपराधिक कृत्य के बाद न जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज हुई और न ही अभी तक किसी दोषी को पकड़ा गया है। छोटे-छोटे अपराधों में घरों पर बुल्डोजर चलवा देने वाली एवं निर्दाेषों को भी जेल में ठूंसने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार पता नहीं किस कारण से झांसी अग्निकांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि वह स्वयं घटना स्थल पर गये थे। सरकार इस दुखद घटना की लीपा पोती कर रही है जबकि घटना के मूल आरोपी वहां के कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर जो कि सत्ता के करीबी हैं, सरकार द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि नरेन्द्र सिंह सेंगर को तत्काल बर्खास्त किया जाए एवं अविलम्ब उनकी गिरफ्तारी की जाए।  कहा कि इतने दर्दनाक हादसे के बाद भी अगर स्वास्थ्य मंत्री  आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक है और हम ऐसे संवेदनहीन मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं।

🕔tanveer ahmad

27-11-2024-


लखनऊ। विगत दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्नि कांड से 17 नवनिहालों की जलकर हुई दर्दनाक मृत्यु की हृदय विदारक घटना के बाद यह आइने की तरह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article